FARRUKHABAD : वैसे जनपद की सड़कों की क्या हालत है यह जिले की जनता भलीभांति जानती है लेकिन पीडब्लूडी सचिव के निरीक्षण के दौरान पहले दिन सड़कों व लोहिया ग्रामों में किसी प्रकार की अनियमिततायें नहीं आयीं।
विदित है कि बीते 9 सितम्बर को लोक निर्माण मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने जर्जर सड़कों की शिकायत पर एक दर्जन से अधिक जेई व पीडब्लूडी अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। लेकिन पीडब्लूडी सचिव को सड़कों में कोई खामियां नजर नहीं आयीं। नवनिर्मित फर्रुखाबाद गुरसहायगंज मार्ग का निरीक्षण सचिव ने किया। पीडब्लूडी प्लांट को चेक करने के साथ-साथ जहानगंज मोहम्मदाबाद रोड का भी निरीक्षण किया और सड़क को खोद कर भी देखा। जहां कोई भी खामी उन्हें नजर नहीं आयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं मुख्य सचिव संजीव कुमार ने लोहिया ग्राम अजीजलपुर में भी मार्गों सहित अन्य विकास कार्याें का निरीक्षण किया। जहां उन्हें कोई विशेष कमी नजर नहीं आयी। इटावा बरेली हाइवे गढ़िया ढिलावल मार्ग, आईटीआई ठंडी सड़क मार्ग की जो दुर्दशा है वह हर आम आदमी जानता है। लोहिया ग्रामों की बात करें तो वर्तमान में सबसे दयनीय स्थिति ग्राम याकूतगंज की है। जहां बजबजाती नालियां, सड़कों पर भरा पानी देखा जा सकता है। देखना यह है कि दौरे के दूसरे दिन पीडब्लूडी सचिव इन समस्याओं पर निगाह डालते हैं कि नहीं।