KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : बीते दो दिनों से घर से गायब एक होमगार्ड झाड़ियों में पड़ा पाया गया। घायल अचेत अवस्था में मिले होमगार्ड के जख्मों में कीड़े पड़ चुके हैं। अचेत अवस्था में उसे स्वास्थ्यकेन्द्र लाया गया जहां से लोहिया के लिए रिफर कर दिया। वहीं होमगार्ड को मारपीट कर झाड़ियों में फेंकने के आरोप में एक बाबा को गिरफ्तार किया गया है। होमगार्ड के गुप्तांग के अलावा शरीर पर काफी चोटों के निशान पाये गये हैं।
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपुर निवासी रामनरेश पुत्र ननकूलाल 25 सितम्बर को घर से गया था, तब से गायब था। रामनरेश के भाई रामरहीश ने बताया कि भाई होमगार्ड की नौकरी करता है। उसे शुक्रवार को सूचना मिली कि रामनरेश बघार नाले के निकट ग्राम कैलाशपुरी के पास झाड़ी में पड़ा हुआ है। जिसकी सांसें चल रही थीं।
मौके पर पहुंचकर पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र लाया। होमगार्ड के पैरों, हाथों व गुप्तांग में जख्म पाये गये। जख्मों में कीड़े बजबजा रहे थे। गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
भाई रामरहीश ने बताया कि 25 सितम्बर को दिन में भाई रामनरेश निकला था। बताया गया कि लैनगांव के पास मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन मंदिर है जहां पर एक बंगाल निवासी बाबा लक्ष्मीनारायन रहता है। जानकारी मिली कि होमगार्ड की बाबा लक्ष्मीनरायन से ही किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी जिसके बाद बाबा के सहयोगियों ने मारपीट कर झाड़ी में डाल दिया। बाबा को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया जहां उससे पूछताछ की जा रही है।