FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट दूध डेयरी के पास टेंपो व मिनी बस की भिडन्त हो गयी। भिड़त के दौरान सामने आया एक बाइक सवार भी खण्ड में गिर गया। तीनों वाहनों की एक साथ हुई दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
मिनी बस संख्या यूपी 80ए/9349 फर्रुखाबाद से हरदोई की तरफ जा रही थी तभी उसके आगे आगे टेंपो संख्या यूपी 76के 2523 भी फर्रुखाबाद से घटियाघाट की तरफ जा रहा था। उसके पीछे पीछे काफी देर तक जब बस हार्न बजाती हुई चली जा रही थी भी टेंपो ने साइड नहीं दी। अचानक टेंपो चालक ने टेंपो बीच सड़क पर रोक दिया। जिससे पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। सामने से आ रही दूसरी रोडवेज की बजह से दूध डेरी के पास खाई में टेंपो पलट गया।
इसी समय बाइक सवार सचिन पुत्र नंदकिशोर निवासी हरपालपुर हरदोई अपनी माता उर्मिला पत्नी नंदकिशोर को लेकर बाइक संख्या यूपी 27जे 9901 पर आ रहा था। तभी हड़बड़ाहट में बाइक नीचे गिरी जाकर। दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो शहर कोतवाल आरपी सिंह व सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार ने मौके पहुचकर दुर्घटना में घायल तौफीक पुत्र नफीश, कुदुम्ब पुत्र कुतबुद्दीन, नफीश पुत्र लतीफ निवासी बारामऊ दहेलिया गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया। बाइक सवार घायल सचिन व उर्मिला को भी लोहिया अस्पताल भेजा गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बस के शीशे इत्यादि तोड़ दिये। पुलिस ने काफी प्रयास करके मामला शांत किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]