मानदेय न मिला तो अगले माह से हटेंगे जेलों में तैनात होमगार्ड

Uncategorized

FARRUKHABAD : महीनों से फतेहगढ़ जिला व केन्द्रीय कारागार में तैनात होमगार्डों को मानदेय न मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों ने अगले माह होमगार्डों को वापस करने का मन बना लिया है। जिससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में खतरा मड़राने के आसार बन गये हैं।Jail Gate

पहले से ही बंदी रक्षकों की कमी से जूझ रहा केन्द्रीय कारागार में सुरक्षा के लिहाज से होमगार्डों को तैनात किया गया था। जिसमें 81 होमगार्ड केन्द्रीय कारागार व 12 होमगार्डों की जिला कारागार में तैनाती थी। पिछले 9 माह से दोनो जेलों में तैनात 93 होमगार्डो को मानदेय न मिलने से वह भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं, जिससे एक तरफ होमगार्डों में विभाग को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। दूर दराज के क्षेत्रों से जेलों में ड्यूटी दे रहे होमगार्डों से भरपूर काम तो लिया ही जा रहा है। साथ ही साथ अधिकारियों की तीमारदारी में भी होमगार्डों को लगाया गया है। सेन्ट्रल जेल के टावरों पर भी होमगार्डों की अधिकतर तैनाती रहती है। 9 माह से वेतन न मिलने से अब होमगार्ड कर्मी आंदोलन की स्थिति में नजर आते दिख रहे हैं।

मजे की बात तो यह है कि जनपद में सूबे की सरकार के होमगार्ड मंत्री होने के बावजूद भी होमगार्डों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। जेल सूत्रों की मानें तो बीते तीन माह पूर्व होमगार्डों को देने के लिए कुछ बजट आया था। जिसे जेल प्रशासन ने बंदियों की पगार में खर्च कर दिया और होमगार्ड मुहं ताकते रह गये। फिलहाल होमगार्डों के हटने से दोनो जेलों में सुरक्षा की स्थिति बहुत ही अधिक लचर हो सकती है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

होमगार्ड कमांडेंट राजकिशोर ने बताया कि होमगार्डों की समस्या को वह लिखित रूप में सम्बंधित डीजी को लिख चुके हैं। डीजी के द्वारा आई जी को पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन अभी तक बजट प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि अगर सितम्बर माह तक वेतन नहीं मिला तो दोनो जेलों में लगे होमगार्डा को हटा लिया जायेगा।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला ने इस सम्बंध में कहा कि होमगार्डों को देने के लिए अभी तक बजट प्राप्त नहीं हुआ है। वह अधिकारियों को लिख चुके हैं। पुनः रिमांडर मांगा जायेगा। होमगार्डों के हटने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा सकती है।