रोडवेज बसों की लोकेशन बतायेगी बसअड्डे पर लगी एलसीडी

Uncategorized

FARRUKHABAD : यात्रियों को रोडवेज बसों की विस्तृत जानकारी हेतु शीघ्र फर्रुखाबाद बस अड्डे पर एलसीडी लगाने की तैयारी की जा रही है। जिससे यात्रियों को बसों के आवागमन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी।gm rodways

फर्रुखाबाद बस स्टेशन पहुंचे परिवहन निगम के महाप्रबंधक प्रशासन आलोक सक्सेना ने रोडवेज बस अड्डा फर्रुखाबाद पर पहुंचकर पत्रकारों को बताया कि शीघ्र ही बस अड्डे के पूछताछ केन्द्र पर एक एलसीडी लगायी जायेगी। जिससे यात्रियों को बसों से सम्बंधित जानकारी मुहैया होगी। बस अड्डे की जर्जर स्थिति पर जीएम ने बताया कि भवन का बजट शासन को बनाकर भेजा गया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बजट मिलने पर निर्माण कार्य चालू करा दिया जायेगा। फिलहाल जीएम का निरीक्षण महज एक खानापूरी में ही निपट गया। फतेहगढ़ बस अड्डे का निरीक्षण करने के बाद फर्रुखाबाद बस अड्डे पर तो जीएम आलोक सक्सेना सिर्फ पत्रकारों के दबाव में ही पहुंचे, कार से उतरकर सिर्फ औपचारिकता निभा वापस लौट गये। इस दौरान जीएम टेक्नीशियन के अलावा एआरएम रोडवेज संजीव यादव आदि मौजूद रहे।