आपको यह जानकर आश्चर्य होता होगा कि कुछ लोग शराब के आदी होते है वहीं कुछ लोग शराब की फैक्ट्री में काम करते हुए भी शराब को हाथ नहीं लगाते। वैज्ञानिकों काफी दिनों से इस विषय पर शोध कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने एक ऐसे जीन का पता लगाया है जो लोगों को शराबी बनने से रोकता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरलाइना के वैज्ञानिकों ने पहली बार सीवाईपीट2ई1 नामक जीन का पता लगाया है जो 20 प्रतिशत जनसंख्या को शराब पीने से रोकता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह जीन ऐसे एंजाइम का कोड है जो दिमाग में एथनॉल और अन्य टॉक्सिंस को तोड़ देता है। यह जीन ही लोगों को शराब से दूर रखता है।
विल्हेल्मसेन और उनकी टीम ने पाया कि जो लोग अल्कोहल के प्रति संवेदनशील होते हैं, उनके जीन में बदलाव से उनका शरीर इतना ज्यादा एंजाइम पैदा करता है कि वह अल्कोहल पीने की इच्छा नहीं होती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस जीन के माध्यम से शराब पीने वालों की लत छुड़ाई जा सकती है। लेकिन अभी और शोध की जरूरत है।