जम्मू। अमेरिका में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात की संभावनाओं के बीच आज आतंकियों ने जम्मू में जमकर कहर मचाया। आतंकियों ने इस बार पुलिस और सेना दोनों को निशाना बनाया है और 9 लोगों की जान ले ली। मुठभेड़ में तीन आतंकी भी मारे गए हैं। शोहादा ब्रिगेड ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन ने पीटीआई को फोन कर हमले को अंजाम देने का दावा किया है।
आतंकियों ने सुबह पहले कठुआ में हीरानगर थाने पर हमला किया और फिर सांबा में सेना के कैंप पर धावा बोला। थाने पर हमला कर आतंकियों ने 4 पुलिसवालों की हत्या कर दी। इस हमले में दो स्थानीय नागरिक भी मारे गए। आतंकी हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 9 की मौत हुई है। इनमें 4 पुलिसकर्मी, सेना के 3 जवान और दो आम नागरिक शामिल हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आतंकी आर्मी की वर्दी में ऑटो में आए थे और थाने पर हमले को अंजाम देकर ट्रक से फरार हो गए। थाने पर हमले को अंजाम देने के बाद आतंकियों ने सांबा में सेना के कैंप पर हमला कर दिया। यहां आतंकियों से मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रमजीत सिंह और सिपाही वी के रेड्डी शहीद हो गए। जवाब में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
इस घटना के बाद पठानकोट में हाई अलर्ट जारी किया गया और जम्मू-पठानकोट हाइवे को सील कर दिया गया। सांबा सेक्टर में भी जगह-जगह चेकपोस्ट लगातार तलाशी अभियान चलाया गया।
सेना की वर्दी में आए थे आतंकी
बताय़ा जा रहा है कि सभी आतंकी सेना की वर्दी में आए। ये आतंकी थाने में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर 4 पुलिसकर्मियों की जान ले ली। जम्मू के आईजी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह 6.45 बजे हमला हुआ। आतंकियों ने पहले बाहर तैनात संतरी को मारा। इसके बाद थाने में अंधाधुंध फायरिंग की। थाने में फायरिंग के बाद आतंकी बाहर खड़े एक ट्रक के ड्राइवर को साथ लेकर नेशनल हाइवे पर निकल गए। वहां से किसी दूसरी गाड़ी में बैठकर सांबा कैंप में घुसे और हमला किया।
12 लोग मारे गए- मुख्यमंत्री
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है। अब्दुल्ला ने कहा कि 12 लोगों की मौत की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मेरा अनुमान है कि यह घुसपैठ संभवत: 12 से 24 घंटे पूर्व हुई होगी। उन्होंने कहा कि सेना के शिविर पर मुठभेड़ जारी है।
ऑटोरिक्शा से आए थे आतंकी
पुलिस ने बताया कि तीन आतंकवादी कठुआ जिले के हीरा नगर पुलिस थाने में ऑटोरिक्शा से आए थे। उन्होंने इसके बाद पुलिस थाने पर हमला किया, जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा से महज सात किलोमीटर दूर है। आतंकवादियों ने हीरा नगर पुलिस थाने में हमले के लिए ग्रेनेड और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया।
एक चश्मदीद उन्होंने ग्रेनेड से हमला किया और गोलीबारी की जिसमें एक दुकानदार मारा गया। हमले में चार पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए। चार और लोग गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये आतंकवादी थाने पर हमले के बाद यहां खड़े एक ट्रक के चालक को गोली मार कर उसका ट्रक लेकर फरार हो गए।
आतंकवादी पठानकोट-जम्मू राजमार्ग के जरिए सांबा शहर पहुंच गए और सैनिकों से सामना होने पर गोलीबारी शुरू कर दी। राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि हमने ट्रक को बीच में रोका जिसे आतंकवादी सांबा इलाके में चला रहे थे।
सेना के सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी इसके बाद सेना के सांबा ब्रिगेड की इकाई में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी जारी है। इस कार्रवाई में एक सैन्य अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए हैं। इधर, दिल्ली में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि पुलिस थाने और सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमला हुआ है। हम सूचना इकट्ठी कर रहे हैं।
हेलीकॉप्टर की भी मदद
आतंकियों को तलाशने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। इसके जरिए सेना के कमांडो को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। सांबा ब्रिगेड 9 कोर से ताल्लुक रखती है जिसका मुख्यालय हिमाचल प्रदेश है। यह सेना की पश्चिमी कमान का हिस्सा है।
इस हमले को पाकिस्तान के साथ हो रही शांति की कोशिशों नाकाम करने की आतंकवादियों की एक सोची-समझी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।