FARRUKHABAD : भारतीय प्रतिभूति और विनिमय वोर्ड द्वारा महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय बढ़पुर में वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में फतेहगढ़ के बाणिज्य विभाग के एसोसिएट डॉ० विनोद तिवारी नें युवा निवेशकों के लिये वित्तीय नियोजन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि युवा कव और क्यों तथा कैसे निवेश करें।
डॉ० विनोद तिवारी ने वित्तीय नियोजन की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि निवेश भावी जीवन के लिये महत्वपूर्ण है। प्राचार्या डॉ० मृदुला रावत नें प्रशिक्षुओं को सुरक्षित निवेश की जानकारी दी तथा निवेश करने को प्रेरित किया। परामर्श एवं निर्देशन सेल के संयोजक प्रवक्ता राजेश शुक्ल नें कहा छात्रों को भविष्य सम्वन्धी आवश्यकताओं को अभी से ध्यान देना चाहिये। जिसके लिये अभी से निवेश करना होगा।
अमित शर्मा नें कहा आय व्यय और निवेश का सही नियोजन जीवन की सफलता का मार्ग सुनिश्चित करता है। इस अवसर पर गुरवचन सिंह, गजेन्द्र सिंह, आदि कई लोग मौजूद रहे। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]