डीएम नें किया आईडीबीआई बैंक का उद्घाटन

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार नें शहर के आईटीआई चौराहा स्थित आईडीबीआई की वातानुकूलित व्रांच का फीता काटकर उद्घाटन किया। बैंक अधिकारियों के साथ नगर मजिस्ट्रेट नें दीप प्रज्जवलित किया और कहा कि जनपद की इस बैंक में ग्राहकों को अच्छी सुविधायें मिलेंगी। जनता खाते खोलकर धन जमा करेगी और बैंक उन्हें प्रोजेक्ट के अनुसार ऋण भी उपलब्ध करायेगी। बैठक में महाप्रवंधक केएम प्रधान, क्षेत्रीय प्रवंधक कानपुर मेघराज जैन, शाखा प्रवंधक अली आमिर, आदि मौजूद रहे।dm pawan kumar idbi bank opning

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]