FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार नें लोहिया समग्र ग्राम धारा नगला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपूर्ण लोहिया आवास देखकर डीएम ने शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए.ग्राम सभा में संचालित विकास योजनाओं का व्यौरा मुख्य विकास अधिकारी से पूंछा तो सीडीओ नें जानकारी दी।
जिलाधिकारी नें उपस्थित ग्रामीणों व प्रधान पति से गांव में विद्युत, सोलर लाईट, शौचालय, निशुल्क वोरिंग, लोहिया आवास तथा राशन वितरण के सम्वन्ध में जानकारी ली। बहीं गांव में अधिनिर्मित लोहिया आवासों को देखकर जिलाधिकारी नें पूंछा और आदेशित किया कि अविलम्व लेंटर डालकर आवास पूर्ण कराये जायें।
डीएम ने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और अध्यापकों को निर्देश दिये बच्चों की ड्रेस अच्छी गुणवत्ता वाले कपड़े की होनी चाहिये। गांव के सम्पर्क मार्ग के जीर्णशीर्ण होने पर तुरंत वनवाये जाने के आदेश दिये। डी एम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ सिंह, तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]