पीस कमेटी की बैठक में पीड़ितो को हर हाल में न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज में थानाध्यक्ष दिलेश कुमार ने क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सिपाहियों द्वारा पीड़ितों से रुपये लेने की बात सामने आने पर थानाध्यक्ष ने सिपाहियों को हिदायत दी कि किसी भी पीड़ित से बाइक पेट्रोल के नाम पर रुपये न वसूलें। बैठक में पीड़ितो को हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा दिलायाSO DILESH KUMAR गया.

बैठक में थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से कहा कि आप लोग नगर में अतिक्रमण न होंने दे। यदि कोई बेबजह बत्तमीजी करता है तो उन्हें फोन पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित थाने शिकायत लेकर आता है तो उससे पुलिसकर्मी रुपये नहीं लेंगे। दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। किसी भी अपराधी को बख्सा नहीं जायेगा। यदि किसी को संदिग्ध किसी व्यक्ति की सूचना मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल उनके मोबाइल नम्बर पर दें। इस दौरान गोपाल पालीवाल, बिल्लू श्रीवास्तव, जयप्रकाश हवालर्ठ, र्पूव सपा नगर अध्क्ष, उवैस, चंदा फौजी, घनश्याम यादव, हाफिज खुर्शीद, फुरकान, लतीफ आदि एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।