पत्नी ने डन्डा मारा तो पति ने लगा ली फांसी, मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : वैसे तो पति और पत्नी के बीच जीवन और मरण का साथ माना जाता है, शादी के समय पति पत्नी की और पत्नी पति की सभी बातें मानने का वचन भरते हैं। लेकिन वही सात जन्मों तक साथ निभाने वाली पत्नी ही पति पर डन्डा चला दे तो व्यक्ति को समाज मुहं दिखाने के काबिल नहीं छोड़ता। समाज में तरह तरह की बातें कहीं जाती हैं और लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देती है। ऐसा ही मामला ग्राम चांदपुर में देखने में आया। जहां एक पत्नी द्वारा पति को डन्डा मार देने से क्षुब्ध पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।AMARJEET

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी अमर जीत पुत्र नन्हेंलाल जाटव का विवाह सात वर्ष पूर्व कैथन नगला निवासी रेनू के साथ धूमधाम से हुआ था। विवाह के समय तो दोनो ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खायीं। जिसके बाद एक पुत्री का जन्म हुआ जिसकी उम्र वर्तमान में पांच साल बतायी गयी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मंगलवार को अमरजीत की पत्नी रेनू मोहल्ले के ही एक बच्चे के मोहवौर में बिना बताये चली गयी। जिस पर अमरजीत ने रेनू को पीट दिया। इसी दौरान रेनू ने भी बदले की भावना से अमरजीत को डन्डे मार दिये। जिससे क्षुब्ध होकर अमरजीत ने आत्महत्या करने का निर्णय ले लिया और घर में ही कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी। जानकारी के अनुसार अमरजीत शराब पीने का आदी था, पूरे पूरे दिन शराब पीता रहता था, जिससे पत्नी व अन्य परिजन भी परेशान रहते थे।