FARRUKHABAD : जनपद में सामान्य ग्रामों का हाल बेहाल है यह बात किसी से छिपी नहीं है। लेकिन जब बात शासन की भावी योजना लोहिया ग्रामों की आये तो इनमें प्रशासन भी कोई खामी छोड़ना नहीं चाहता। लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी जनपद के कई लोहिया ग्रामों में विकास के नाम पर सड़कें, पानी के अलावा स्कूलों में शिक्षक तक नहीं है। ऐसे ही लोहिया ग्राम मीरपुर का निरीक्षण करने गये जिलाधिकारी को जब पता चला कि स्कूल में कोई शिक्षक नहीं है तो वह भड़क गये और फोन पर ही बीएसए को निर्देश दे डाले।
बढ़पुर विकासखण्ड क्षेत्र के लोहिया ग्राम मीरपुर का जिलाधिकारी पवन कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सम्पर्क मार्ग आधे अधूरे मिले। वहीं विद्युत व्यवस्था भी चौपट मिली। प्राइमरी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान छात्रों की संख्या कम पायी गयी जिसके बाद उन्होंने मौजूद शिक्षामित्र की जमकर क्लास लगायी। शिक्षामित्र ने कहा कि विद्यालय में एक भी अध्यापक की तैनाती नहीं की गयी है। विद्यालय शिक्षक विहीन है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन कर जमकर हड़काया और कहा कि विद्यालय में तत्काल शिक्षक की तैनाती की जानी चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं पशु चिकित्साधिकारी पुष्प कुमार ने भले ही अभी तक किसी जनपद में पशुओं का टीकाकरण न किया हो लेकिन उन्होंने जिलाधिकारी के साथ पहुंचकर लोहिया ग्राम मीरपुर में पशुओं का टीकाकरण करवाया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र, जिला विकास अधिकारी प्रहलादचन्द्र भी मौजूद रहे।