लोहिया आवासों के लिए स्वीकृत धन राशि रोकने पर डीएम से शिकायत

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में विकासखण्ड अधिकारियों की मिलीभगत से प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा गरीब जनता के हकों पर बड़े आराम से डाका डाला जा रहा है। जिसे आला अधिकारी जानते हुए भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। कालोनियों के नाम पर तरह तरह से वसूली करने के मामले पहले भी प्रकाश में आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला याकूतगंज में सामने आया है। जहां पर प्रधान द्वारा लोहिया आवासों के लिए पहली किस्त देने के बाद अब दूसरी किस्त लटका दी गयी है। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने जिलाधिकारी पवन कुमार से की है।laxman singh

जिला सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिह एडवोकेट के साथ पहुंचे लगभग एक दर्जन पीड़ितों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनके आवासों के लए प्रधान द्वारा 50-50 हजार रुपये स्वीकृत कर दिये गये है। जिसमें उन्होंने पहली किस्त निकालकर आधे अधूरे आवास भी बनवा लिये हैं। लेंटर डालने की वारी आयी तो याकूतगंज निवासी मुजफ्फर अली पुत्र रजाअली ने यह कहकर निर्माण रुकवा दिया कि जमीन वक्फबोर्ड की है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिससे लाभार्थी रौनक, हासिम, इकरार, शकील, इस्लाम आदि के आवासों की स्वीकृत दूसरी किस्त रोक दी गयी है। उसे तत्काल दिलायी जाये। जिससे लाभार्थियों की निर्माणाधीन कालोनी पूरी की जा सके। इस दौरान मेहराज हुसैन, अन्नू, इस्लाम, शकीला, आइसा, सलमा, शकीला, नसरीना, अफसाना, फरीदा शईफुल अमाना वेगम आदि मौजूद रहे।