बेसिक शिक्षकों ने की समायोजन सूची निरस्त करने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा को पत्र सौंपकर जारी की गयी शिक्षकों की समायोजन सूची निरस्त किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जारी सूची में खामियां ही खामियां नजर आ रही हैं, जिन्हें सुधारा जाना अति अवश्यक है।

teacher - bsa

शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षकों के समायोजन न करके विभाग द्वारा स्थानांतरण किये गये हैं। जोकि न्याय संगत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नरायनपुर विद्यालय के अंकित का स्थानांतरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिंजीगंज में किया गया है। जबकि शासनादेश के अनुसार 58 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को किसी भी हालत में समायोजन में नहीं हटाया जायेगा। उससे कनिष्ठ अध्यापक को हटाया जायेगा। नीरज चौहान का कन्या प्राथमिक विद्यालय तलैया लेन एकल विद्यालय से प्राथमिक विद्यालय तलैया लेन में समायोजन किया गया है। जबकि इससे पूर्व पुष्पलता दुबे को घर के निकट सुविधा देने हेतु प्राथमिक विद्यालय तलैया लेन जाकि एक ही प्रांगण में आता है, सम्बद्ध किया जा चुका है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इसी प्रकार भोपतपट्टी से आदित्य तिवारी को प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में समायोजित किया गया है। जिनकी आयु 58 वर्ष से ऊपर है। वहीं राजीव कुमार को तलैया फजल इमाम से उनके पूर्व विद्यालय प्राइमरी विद्यालय बहादुरगंज में समायोजित कर दिया गया। जबकि कुछ समय पूर्व ही उनकी प्रोन्नति प्राथमिक विद्यालय तलैया फजल इमाम में हुई थी। साठगांठ करके पुनः प्राइमरी विद्यालय बहादुरगंज में कर दिया गया।

इसी प्रकार सहायक अध्यापक सोमकिरण को घोड़ा नखास से समायोजन के नाम पर स्थानांतरण करके विद्यालय को अध्यापक विहीन कर दिया। शिक्षकों ने समायोजन सूची को निरस्त करने की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा से की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष के अलावा दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।