नवनिर्वाचित प्रधानों की बैठक आठ नवम्बर को

Uncategorized

लखनऊ: प्रदेश के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की पहली बैठक आठ नवम्बर को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर होगी। निदेशक पंचायती राज डीएस श्रीवास्तव ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों को इस आशय का निर्देश भेज दिया है। निर्देश में कहा गया है कि ग्राम प्रधानों के कार्यकाल में एकरूपता लाने के लिए अनिवार्य रूप से जिले के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक आठ नवम्बर को बुलाई जाये। पहली बैठक में ग्राम पंचायतों की छह समितियों के गठन सम्बन्धी प्रस्ताव पर भी विचार किया जाये। पंचायती राज विभाग ने बैठक सम्बन्धी आख्या 16 नवम्बर तक राज्य सरकार के पास भेजने को कहा है।

निर्देश में यह भी कहा गया है कि दो नवम्बर 2010 को वर्तमान सभी ग्राम पंचायतों को विघटिक कर दिया जाए तथा तीन नवम्बर 2010 को नव निर्वाचित प्रधानों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाए। इसकी सूचना 9 नवम्बर तक सरकार के पास भेज दी जाए।