FARRUKHABAD : कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज स्थित हलवाई की दुकान पर काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे एसएसआई ने बिना पोस्टमार्टम के ही युवक के परिजनों को शव ले जाने को कहा।
भूसामण्डी फतेहगढ़ निवासी जेकी पाल पुत्र स्व0 कैलाशचन्द्र याकूतगंज स्थित हलवाई मनोज की दुकान पर कारीगर का काम करता है। मनोज के अनुसार सुबह जेकी पाल ने उससे 100 रुपये मांगे और दारू पीने के लिए चला गया। वहां से आने के बाद दुकान के सामने वह गिर गया और मौत हो गयी।
वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि युवक जेकी पाल की मौत विद्युत करेंट लगने के बाद हुई है। जिसके बाद ही हलवाई मनोज ने उसको दुकान के सामने संदिग्ध हालत में डाल दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं संदिग्ध युवक की मौत की सूचना पर जांच करने पहुंचे फतेहगढ़ कोतवाली के एसएसआई ने मौके पर मौजूद जेकी पाल की चाची से कहा कि इसे ले जाओ और बिना पोस्टमार्टम के ही युवक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया।