FARRUKHABAD : कानपुर से जनपद के आरटीओ कार्यालय में निरीक्षण करने आये आरटीओ वीके सोलकिया ने पत्रकारों को बताया कि सीबीआई जांच में जनपद के लगभग 70 प्रतिशत वाहन लाइसेंस फर्जी पाये गये हैं। फर्जी लाइसेंस बनवाकर कुछ लोगों ने क्लेम भी पास करवा लिये हैं, जिन्हें तत्काल रुकवाया जायेगा।
विदित हो कि जनपद में लाइसेंस व वाहन रजिस्ट्रेशन के नाम पर भारी मात्रा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। जिसके बाद शासन ने फर्रुखाबाद जनपद के आरटीओ कार्यालय में हुए फर्जीवाड़ा व घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी। बीते दिनों सीबीआई ने फर्रुखाबाद के वाहन लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन फाइलों को कानपुर तलब कर लिया।
सोमवार को जनपद के कार्यालय का निरीक्षण करने आये कानपुर के आरटीओ वी के सोलकिया ने बताया कि यहां से जांच के लिए ले जायी गयी फाइलों में 70 प्रतिशत लाइसेंस फर्जी निकल रहे हैं। अब तक 300 लाइसेंस फर्जी घोषित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन फर्जी लाइसेंसों पर लिये गये क्लेमों को सबसे पहले रोका जायेगा। जिसके बाद वाहन रजिस्ट्रेशनों का भी बारीकी से निरीक्षण किया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने बताया कि फर्जी रजिस्ट्रेशन के अलावा फर्जी डीसीआरबी रिपोर्ट लगाकर बड़े वाहनों के एनओसी जारी कर ट्रांसफर हो चुके हैं। इस दौरान आरटीओ ने जनपद कार्यालय के अभिलेखों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जब तक नये एआरटीओ की तैनाती नहीं हो जाती तब तक कन्नौज के एआरटीओ द्वारा ही कार्य किया जायेगा।