पुलिस ने की एक दर्जन पर मिनी गुन्डा एक्ट की कार्यवाही

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक दर्जन पर मिनी गुन्डाएक्ट की कार्यवाही की है। जिनमें गंगा नगर कालोनी में उपद्रव करने वाले आरोपी भी शामिल हैं।

जिनमें गोविंद शर्मा पुत्र उमेश शर्मा, उमेश पुत्र हरीकिशन, 50 वर्षीय मानसिंह पुत्र गोकुल, 18 वर्षीय मन्नी पुत्र प्रवेश शर्मा, 26 वर्षीय मनोज पुत्र मानसिंह, रुस्तम पुत्र मानसिंह, निवासी ग्राम पपियापुर, आकाश वर्मा पुत्र विनोद वर्मा नाला मछरट्टा, 25 वर्षीय सनी पुत्र प्रवेश शर्मा पपियापुर, 31 वर्षीय सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी चिलपुरा, 22 वर्षीय रामू वर्मा पुत्र महेश वर्मा, आशीष मिश्रा पुत्र कृष्ण मुरारी, विशाल यादव पुत्र जयहिन्द निवासी साहबगंज के अपराधिक प्रवृत्तियों में संलिप्त पाये जाने पर मिनी गुन्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]