पेशावर के चर्च में आत्मघाती हमला, 52 मरे, 100 से ज्यादा घायल

Uncategorized

peshwar dhamakaपेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में चर्च में हुए आत्मघाती हमले में 52 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि इससे आसपास की कई इमारतों की शीशे ध्वस्त हो गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने यह धमाका किया है। सभी घायलों को पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर कर उसकी नाकेबंदी कर दी है। जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त चर्च में करीब चार सौ लोग मौजूद थे। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।