महेन्द्र हत्याकाण्ड में परिजनों ने किया एसपी आवास का घेराव, रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABABD : जनपद में पुलिस की लापरवाही व घटनाओं के प्रति शिथिलता से अपराधियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। बीते 17 सितम्बर को हुई हत्या के मामले में पुलिस अभी भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। जिससे गुस्साये महेन्द्र के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक आवास का घेराव किया। bheedएस पी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

विदित हो कि बीते 17 सितम्बर की रात महेन्द्र का शव रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा पाया गया था। शरीर पर मारपीट किये जाने की काफी चोटों के निशानों के अनुसार परिजनों ने हत्या किये जाने का शक जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट लिखने के लिए तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस किसी हालत में हत्या मानने को तैयार नहीं दिखी और उल्टे घटना को दुर्घटना दिखाने का प्रयास करती दिखायी दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

एसपी आवास का घेराव करने पहुंचे परिजनों का कहना है कि पुलिस जान बूझ कर घटना को दबाने का प्रयास कर रही है और अभी तक उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गयी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन देकर परिजनों को वापस कर दिया। महेन्द्र के परिजनों ने मोहल्ले के सभासद पर हत्या का शक जताया है। एस पी के आदेश के बाद देर शाम धारा 304 में अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.