डीएम एसपी के छापे में आरटीओ कार्यालय से दलाल भागे, झोपड़ियां तोड़ीं

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद का आरटीओ कार्यालय इस समय विवादों के घेरे में चल रहा है। पूर्व में वाहन लाइसेंसों व रजिस्ट्रेशन में भारी मात्रा में फर्जीबाड़ा व फीस घोटाले की बात सामने आयी थी। जिसके बाद शासन की तरफ से सीबीआई जांच के आदेश दिये गये हैं। वहीं फर्जी रजिस्ट्रेशन के अलावा फर्जी लाइसेंस बनाने का धंधा अभी भी दलालों द्वारा कार्यालय के इधर उधर झोपड़ियां डालकर किया जा रहा है। बीते दिन एआरटीओ कन्नौज के द्वारा दलालों की गुन्डई की शिकायत जिलाधिकारी से करने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने दल बल के साथ छापा मारा।DM PAWAN KUMAR - SP JOGENDRA KUMAR

छापे की सूचना लगते ही आरटीओ कार्यालय के बाहर दलालों में भगदड़ मच गयी। आनन फानन में दलाल अपने झोले व कागजात लेकर भाग गये। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने छानवीन करने के बाद दलालों की झोपड़ियों को तुड़वा दिया।

इसी दौरान जिलाधिकारी की नजर वहां खड़ी एक काले शीशे व बिना नम्बर की बैग आर पर गयी। उन्होंने पूछा तो कोई उसके बारे में सही जबाब नहीं दे सका। जिसके बाद जिलाधिकारी ने इनोवा कार को थाने ले जाकर उसका चालान करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कथित दलालों को हड़काते हुए कहा कि कोई भी कार्यालय के इर्द गिर्द नजर नहीं आना चाहिए। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स उनके साथ मौजूद रहा।POLICE1PRABHUNATHDM SP [bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]