KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र में प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर तरह से प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन एक के बाद एक घटना घटित होती जा रही है। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के नाक में दम हो चुका है। शुक्रवार को जहां एक तरफ पूरे कस्बे में तिराहे चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ छात्राओं के कुछ आपसी विवाद में मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने जैसे तैसे मामला सुलटाया।
आर पी डिग्री कालेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा संध्या यादव निवासी देवराजपुर को शासन द्वारा लैपटाप दिया गया था। जिसको वह शुक्रवार को लेकर कालेज में आयी हुई थी। संध्या यादव का आरोप है कि उसके ही क्लास की दूसरी छात्रा सरला भदौरिया निवासी ग्राम पकरा जनपद कन्नौज ने लैपटाप चोरी कर लिया।
दोनो छात्राओं में लैपटाप को लेकर पहले कालेज में ही जमकर विवाद हुआ। फिर कुछ छात्र छात्राओं ने कमालगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना थाना पुलिस को दी गयी तो मौके पर तहसीलदार आर पी चौधरी, थानाध्यक्ष कमालगंज दिलेश सिंह, एसओ जहानगंज राघवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]
छात्रा संध्या यादव ने कमालगंज थाने में पहुंचकर सरला भदौरिया के खिलाफ लैपटाप चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं संध्या यादव का कहना है कि सरला भदौरिया उससे लैपटाप देने के नाम पर 10 हजार रुपये मांग रही है। फिलहाल आरोपी छात्रा सरला भदौरिया कालेज से अपने घर के लिए चली गयी है।