छात्राओं के विवाद में आरपी डिग्री कालेज के छात्रों ने लगाया जाम

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र में प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर तरह से प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन एक के बाद एक घटना घटित होती जा रही है। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के नाक में दम हो चुका है। शुक्रवार को जहां एक तरफ पूरे कस्बे में तिराहे चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ छात्राओं के कुछ आपसी विवाद में मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने जैसे तैसे मामला सुलटाया।jyotee

आर पी डिग्री कालेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा संध्या यादव निवासी देवराजपुर को शासन द्वारा लैपटाप दिया गया था। जिसको वह शुक्रवार को लेकर कालेज में आयी हुई थी। संध्या यादव का आरोप है कि उसके ही क्लास की दूसरी छात्रा सरला भदौरिया निवासी ग्राम पकरा जनपद कन्नौज ने लैपटाप चोरी कर लिया।

दोनो छात्राओं में लैपटाप को लेकर पहले कालेज में ही जमकर विवाद हुआ। फिर कुछ छात्र छात्राओं ने कमालगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना थाना पुलिस को दी गयी तो मौके पर तहसीलदार आर पी चौधरी, थानाध्यक्ष कमालगंज दिलेश सिंह, एसओ जहानगंज राघवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]

students - girlछात्रा संध्या यादव ने कमालगंज थाने में पहुंचकर सरला भदौरिया के खिलाफ लैपटाप चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं संध्या यादव का कहना है कि सरला भदौरिया उससे लैपटाप देने के नाम पर 10 हजार रुपये मांग रही है। फिलहाल आरोपी छात्रा सरला भदौरिया कालेज से अपने घर के लिए चली गयी है।student rp college kamalganj