लेटर बम : मुकेश के पार्टी विरोधी गतिविधियों की बखिया उधेड़ने को तैयार मण्डल अध्यक्ष

Uncategorized

FARRUKHABAD : मुकेश का लेटर बम पूरे जनपद में अपनी गूंज तो दिखा ही रहा है, साथ ही साथ प्रदेश नेतृत्व तक इसकी हवा जा चुकी है। दौरे पर आ रहे क्षेत्रीय संगठन अध्यक्ष बालचन्द्र मिश्रा से मुकेश की पार्टी विरोधी गतिविधियों की बखिया उधेड़ने का मन एक दर्जन से अधिक मण्डल अध्यक्षों ने बना लिया है।

मुकेश राजपूत द्वारा पूर्व विधायक सुशील शाक्य के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को लिखे गये पत्र को क्षेत्रीय संगठन अध्यक्ष कानपुर क्षेत्र बालचन्द्र मिश्रा के माध्यम से भेजा गया था। जिसमें पूर्व विधायक सुशील शाक्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त बताया गया था, साथ ही साथ 27 में से 24 मण्डल अध्यक्षों को पूर्व विधायक के इशारे पर चलने की बात भी कही गयी थी। पत्र की प्रति जेएनआई में प्रकाशित होने के बाद जनपद के मण्डल अध्यक्षों में आक्रोष व्याप्त हो गया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक मण्डल अध्यक्ष ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद मिश्र से तकरीबन एक दर्जन से अधिक मण्डल अध्यक्ष इस पत्र को लेकर शिकायत करेंगे। मण्डल अध्यक्षों का कहना है कि मुकेश के ऊपर आया राम और गया राम का बिल्ला भी चस्पा हो चुका है। अगर 24 मण्डल अध्यक्ष पूर्व विधायक के इशारे पर काम करते हैं तो इसका मतलब यह है कि पूर्व विधायक क्षेत्र में मण्डल अध्यक्षों के साथ परिश्रम करते हैं। फिलहाल मण्डल अध्यक्षों के इस आक्रोष को देखते हुए प्रतीत होता है कि बालचंद मिश्रा की क्लास में मण्डल अध्यक्षों का हंगामा होना तय है।