KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : बीते दिन दबंगों द्वारा फायरिंग व गाली गलौज के मामले में लापरवाही बरतते हुए कार्यवाही न करने के आरोप में कमालगंज थानाध्यक्ष महपतगौर को पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर शमसाबाद थानाध्यक्ष दिलेश सिंह को तैनात कर दिया गया है।
बीते दिन कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नगला दाउद निवासी दबंग इजराइल पुत्र नौशाद के द्वारा नई बस्ती निवासी काशीराम के घर में महिलाओं से अभद्रता व गाली गलौज के बाद फायरिंग करने के मामले में लापरवाही बरतने व सूचना के बावजूद कोई कार्यवाही न करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कमालगंज थानाध्यक्ष महपत गौर को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा काशीराम की पड़ोसी शिक्षिका शिवानी द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गयी कि सिपाही रिजवान ने उनके विकलांग ससुर को लात मार दी। इसके अलावा दबंगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की। जिस पर सिपाही रिजवान को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कमालगंज थाने का चार्ज बीती शाम को ही शमसाबाद थानाध्यक्ष दिलेश कुमार को सौंप दिया गया है। कस्बे में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं शमसाबाद में नये थानाध्यक्ष ए के सिंह को तैनाती दी गयी है। वहीं कायमगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर मुस्लिम खां को थाना राजेपुर, पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर आर बी सिंह को कायमगंज कोतवाली का चार्ज सौंपा गया है।