सपा नगर अध्यक्ष के नाम पर भड़के एसडीएम, चौकी इंचार्ज की लगायी क्लास

Uncategorized

FARRUKHABAD : नगला बजीर के पंचायत घर में कोटा चयन को लेकर हुए विवाद में निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम कायमगंज ने जब सुना कि चयन प्रक्रिया में सपा नगर अध्यक्ष आये थे तो उन्होंने चौकी इंचार्ज व सचिव की जमकर क्लास लगा दी।

एसडीएम कायमगंज भगवानदीन वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ जब घटsdm bhagwandeen - room singh 1ना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने प्रधान सत्यदेव व सचिव शशीदेव यादव से बातचीत की। बातचीत के दौरान एसडीएम कायमगंज को जानकारी मिली कि कोटा चयन में सपा नगर अध्यक्ष महताब खां भी आये थे तो उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने उपनिरीक्षक संतोष कुमार भारद्धाज की क्लास लगा दी और कहा कि सपा नगर अध्यक्ष महताब खां कोई मतदाता नहीं थे तो फिर उन्हें चयन प्रक्रिया में आने की इजाजत किसने दी। अपनी सफाई में चौकी इंचार्ज भारद्धाज ने कहा कि महताब खां आकर बैठ गये थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह प्रधान सत्यदेव की तरफ से कोटा चयन प्रक्रिया में बुलाये गये थे और उन्होंने ग्रामीणों को दबाव में लेने का प्रयास किया। स्थानीय ग्रामीण बनवारीलाल शाक्य के पुत्र प्रमोद ने बताया कि नगर अध्यक्ष ने उनके पिता के मोबाइल पर धमकी भरे शब्दों में बात की थी। एसडीएम ने उपनिरीक्षक को इस तरह की घटना भविष्य में न करने की हिदायत दी। वहीं सचिव शशीदेव यादव व प्रधान सत्यदेव को भी आड़े हाथों लिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

panchayat gharनगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने सचिव से सवाल किया कि जब कोटा चयन का मामला पहले से ही विवादित था तो प्रशासन को इस सम्बंध में सूचना क्यों नहीं दी। उन्होंने सचिव को चार पन्ने की शिकायत लिखकर देने की बात कही। जिसमें उक्त मामले में सभी कुछ लिखकर देने को कहा गया। प्रधान शशीदेव यादव को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर हड़काया।