तहसील से स्टाम्प विक्रेता की अटैची गायब, लाखों के स्टाम्प सहित डेढ़ लाख की नगदी उड़ायी

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में स्थित तहसील सदर के स्टाम्प विक्रेता की अटैची उसके बिस्तर से अचानक गायब हो गयी। अटैची में रखे लाखों रुपये के स्टाम्प व डेढ लाख से अधिक की नगदी बतायी गयी है।

kc diwediशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महादेव प्रसाद स्ट्रीट निवासी स्टाम्प विक्रेता राजीव श्रीवास्तव पुत्र हरिकिशन, तहसील सदर में रामवरन दीक्षित एडवोकेट के बिस्तर पर बैठे थे। तभी पड़ोस के ही एक अधिवक्ता को स्टाम्प की जरूरत पड़ी तो वह स्टाम्प देने के लिए चले गये। बिस्तर पर आधा दर्जन अन्य लोग पहले से ही बैठे थे। लौटकर जब राजीव श्रीवास्तव आये तो उनकी अटैची गायब थी।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]

राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अटैची में तकरीबन साढ़े चार लाख के स्टाम्प के साथ-साथ एक लाख 60 हजार रुपये की नगदी थी। स्टाम्प विक्रेता की अटैची गायब होने की खबर मिलने पर उसके बिस्तर पर तमाम अधिवक्ता इकट्ठे हो गये। सूचना पुलिस को दी गयी। उपनिरीक्षक केसी द्विवेदी मौके पर पहुंचे और मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल की। स्टाम्प विक्रेता ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।