महेन्द्र हत्याकाण्ड: 48 घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं

Uncategorized

FARRUKHABAD : आइडिया डिस्ट्रीब्यूटर महेन्द्र राठौर की हत्या के पीछे क्या कारण थे, जिसको लेकर जांच में जुटी पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है। फिलहाल हिरासत में लिये गये आरोपी से पूछताछ जारी है।

MAHENDRA RATHOURविदित है कि 16 सितम्बर की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के भोपतपट्टी गांव के पीछे रेलवे क्रासिंग के किनारे महेन्द्र राठौर निवासी सिंहवाहिनी कालोनी का शव मिला था। पोस्टमार्टम में तीन दर्जन चोटों के साथ-साथ हैड इंजरी, फेफड़े इत्यादि फटना मौत का मुख्य कारण बताया गया था। पुलिस ने महेन्द्र के एक दोस्त कल्लू कटियार को उसी दिन हिरासत में ले लिया था। जिससे पुलिस घटना की बजह तक पहुंचने का प्रयास अभी कर रही है। फिलहाल घटना हुए 48 घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन पुलिस अभी पूरी तरह से खाली हाथ है। इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले के सम्बंध में अभी कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं। जांच चल रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]