मुजफ्फरनगर दंगा: आरोपी चारों BJP विधायक होंगे अरेस्ट!

Uncategorized

Hukum Singhलखनऊ। मुजफ्फरनगर दंगों में अपनी कार्यशैली को लेकर घिरी सपा सरकार अब लोगों को भड़काने के आरोपी नेताओं पर कार्रवाई के मूड में दिख रही है। सरकार ने चार बीजेपी विधायकों की गिरफ्तारी की मंजूरी दे दी है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस ने लखनऊ में जगह-जगह घेराबंदी की है। इसके अलावा जगह-जगह नाकेबंदी की गई। विधानसभा के बाहर भी पुलिस का पहरा है।

मुजफ्फरनगर दंगों में चार बीजेपी विधायक आरोपी हैं और इनके खिलाफ मुजफ्फरनगर में एफआईआर दर्ज है। ये चारों विधायक आज विधानसभा में आ सकते हैं। संभावना है कि इन्हें विधानसभा के बाहर गिरफ्तार कर लिया जाए। हालांकि कल की कार्यवाही में बीजेपी विधायक हुकुम सिंह और सुरेश राणा शामिल हुए थे। लेकिन इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सुरेश राणा और हुकुम सिंह के अलावा संगीत सोम और भारतेंदु सिंह पर भी मामला दर्ज है। इसके अलावा बीएसपी सांसद कादिर राणा और कांग्रेस नेता सईदउज्जमा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

विधानसभा में हंगामा

उधर, यूपी विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी और बीएसपी ने अपने विधायकों को दंगों के मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर बीजेपी और बीएसपी विधायकों ने सपा सरकार को निशाने पर लेते हुए जमकर हंगामा किया।