डीजे पर डांस के विवाद में युवक की बाइक जलायी

Uncategorized

KAMPIL (FARRUKHABAD) : शुरूर में जब इंसान आता है और फिल्मी तराने और बज जायें तो फिर बात ही क्या। कुछ भी कर गुजरने की उसे कोई तमन्ना नहीं होती। ऐसे ही एक नामकरण संस्कार में गये युवक की बाइक को डीजे पर डांस करने पर हुए विवाद में जला दिया। मामले के सम्बंध में थाने में तहरीर दी गयी है।burning bike

घटना कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम चौधरियान में हुआ। जहां फर्रुखाबाद से गये राकेश पुत्र मोरपाल का विवाद डीजे पर डांस कर रहे कुछ लोगों से हो गया। जिससे गुस्साये पड़ोसी शरारती युवकों ने राकेश की बाइक में आग लगा दी। आग लगने से राकेश की बाइक बुरी तरह जल गयी। जैसे तैसे आग को बुझाया गया। दोनो पक्षों में समझौते का प्रयास होता रहा, जिसके बाद पीड़ित राकेश ने कंपिल थाने में तहरीर दी है। इस सम्बंध में कंपिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रामस्वरूप यादव ने बताया कि बाइक स्वतः जल गयी है। फिर भी तहरीर के आधार पर जांच की जायेगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]