FARRUKHABAD : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि वह जिलाधिकारी द्वारा बुलायी गयी कई बैठकों से गायब रह चुके हैं, भविष्य में पल्स पोलियो के लिए होने वाली बैठकों में यदि वह उपस्थित नहीं रहे तो उनका वेतन काट लिया जायेगा।
श्री शर्मा द्वारा लिखे गये पत्र में कहा है कि 16 सितम्बर से 20 सितम्बर तक पल्स पोलियो दिवस एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। जबकि संज्ञान में आया है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी पल्स पोलियो दिवसों के उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली सायंकालीन बैठक में प्रतिभाग नहीं करते है, यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है।
श्री शर्मा ने पत्र द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया है कि दिनांक 16 सितम्बर से 20 सितम्बर तक पल्स पोलियो कार्यक्रम के उपरांत सायंकाल होने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। यदि आप द्वारा उक्त बैठकों में प्रतिभाग नहीं किया जाता है तो उक्त दिवस का आपका वेतन काट दिया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
साथ ही पूर्व की भांति अवकाश के दिवसों में भी पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बूथ वाले विद्यालय विधिवत खुलेंगे तथा बच्चों हेतु मिड डे मील के अन्तर्गत खीर इत्यादि का वितरण किया जायेगा।