रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। आडवाणी ने गुजरात के गांवों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार के काम की तारीफ की। आडवाणी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के कोरबा स्थित विद्युत संयंत्र के लोकार्पण कार्यक्रम में गए थे।
रैली के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे आडवाणी ने कहा कि मैं रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सब लोगों को प्रणाम करता हूं। मैं मध्य प्रदेश में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम के लिए गया था। नरेंद्र मोदी जिन्हें हमारी पार्टी ने प्रधानमंत्री घोषित किया, उनके गुजरात प्रदेश ने सबसे पहले ये उपलब्धि हासिल की जहां हर गांव में हर लोगों को बिजली उपलब्ध कराई गई। आडवाणी ने कहा, सबसे पहले इसका आनंद मैंने गुजरात में लिया, जहां मोदी ने चौबीस घंटे बिजली पहुंचाई। उनको आज देश भर का दायित्व हमारी पार्टी ने दिया है। जो कार्य गुजरात सहित हमारे प्रदेशों में हुआ, वो पूरे देश भर में होगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
साथ ही आडवाणी ने छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह की भी जमकर तारीफ की। आडवाणी ने कहा कि पूरे समय रमन सिंह जनता की चिंता करते रहते हैं। यहां पर हर एक गांव में 24 घंटे बिजली आती है। आडवाणी ने कहा कि बीजेपी की सरकारों से कोई तुलना कर ले, हमारी राज्य सरकारों ने हमेशा जनता के लिए काम किया है। आडवाणी ने ये भी कहा कि वाजपेयी जी ने मुझे ज़िम्मेदारी दी थी कि मैं इस प्रदेश का निर्माण करूं, वोट बैंक की चिंता किए बिना।
राजनाथ ने कहा, सब ठीक है
वहीं आडवाणी के इस बयान पर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि क्यों आडवाणी जी तारीफ नहीं करेंगे? पहले से ही (मोदी के) प्रशंसक थे। सब पहले ही ठीक था, ठीक रहेगा। 16 तारीख को आडवाणी बिलकुल रहेंगे (मोदी के साथ)।
क्या विवाद पड़ेगा ठंडा?
बता दें कि बीजेपी की ‘गतिविधियों’ से नाराज चल रहे लालकृष्ण आडवाणी ‘कोपभवन’ से निकलकर आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले भारतीय जनता पार्टी की चुनाव अभियान समिति की कमान देने पर नाराजगी जता चुके आडवाणी ने मोदी की तारीफ कर विवादों को थोड़ा ठंडा करने का काम किया है। आडवाणी का ये रुख इस मायने में खास है क्योंकि मोदी की बीजेपी की ओर से पीएम उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ आडवाणी खुलकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
आडवाणी का यह कार्यक्रम मोदी को प्रत्याशी बनाए जाने के पूर्व ही तय हुआ था। बदले राजनीतिक परिदृश्य को लेकर उनके दौरे पर संशय पैदा हो गया था। आडवाणी का छत्तीसगढ़ से काफी जुड़ाव रहा है और वह यहां लगातार आते रहे हैं। मोदी से बनी दूरी के बीच आडवाणी सार्वजनिक रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कामकाज की तारीफ करते रहे हैं। आडवाणी इससे पहले मई में मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाने आए थे।