डीएम ने ज्ञापन देने गये यूथ आर्मी की लगायी क्लास

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने गये इण्डियन यूथ आर्मी के कार्यकर्ताओं को लैटरपैड के ऊपर संगठन का रजिस्ट्रेशन पड़ा न होने पर बैंरग वापस कर दिया। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित करने पर ही ज्ञापन दिया गया।

dm pawan kumar - surabhi goswamiइण्डियन यूथ आर्मी की पदाधिकारी सुरभि गोस्वामी के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों में टाउन हाल फर्रुखाबाद, नाला मछरट्टा से रेलवे रोड, लालगेट से रेलवे स्टेशन, स्टेट बैंक फर्रुखाबाद से सातनपुर मण्डी आदि मार्गों पर पेयजल व्यवस्था न होने के साथ-साथ फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में टेंपो पुनः संचालित करने आदि मांगें YOUTH ARMY392उठायी गयीं।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने जैसे ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तो जिलाधिकारी की नजर ज्ञापन पर लिखे रजिस्ट्रेशन नम्बर के कालम पर गयी। जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर की जगह इण्डियन यूथ आर्मी को संक्षिप्त में आईवाईए लिखा गया था। यह देखकर जिलाधिकारी भड़क गये और उन्होंने सुरभि गोस्वामी से रजिस्ट्रेशन नम्बर मांगा।

[bannergarden id=”8″]

इसके बाद सुरभि गोस्वामी ने अपने किसी पदाधिकारी से फोन पर बात की और कोई एक नम्बर ज्ञापन पर अंकित किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने ज्ञापन ले लिया। इस दौरान लिटिल सक्सेना, राजकुमार, सचिन मिश्रा, आदित्य सिंह, एल सिंह आदि मौजूद रहे।

संगठन की बेबसाइट में भी दावपेंच
इण्डियन यूथ आर्मी के लैटरपैड पर अंकित बेबसाइटwww.indianyoutharmy.webs.com को भी फ्री डोमेन व होस्टिंग की साइट पर बनाया गया है जोकि खोलने पर नहीं खुलती। जिससे संगठन द्वारा लैटरपैड पर लिखी गयी उक्त बेबसाइट में भी दावपेंच किया गया है।

[bannergarden id=”11″]