गणपति विसर्जन में डूब रहे दो श्रद्धालु बाल बाल बचे

Uncategorized

FARRUKHABAD : घटियाघाट गंगा तट पर गणपति मूर्ति विसर्जन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान दो को बाल बाल बचा लिया गया था।

पुरानी घटियाघाट पर शहर क्षेत्र से लायी गयी ज्यादातर मूर्तियां विसर्जित की जा रही है। वहीं कुछ लोग श्रंगी ऋषि आश्रम तरफ ले जाकर मूर्तियां विसर्जित कर रहे हैं। गंगा अपने पूरे शबाब पर उफना रहीं है। जैसे ही मूर्ति विसर्जन के बाद पुरानी घटिया पर तलैया मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय रोहित गंगा स्नान करने के लिए घुसा तो उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह गोते खाने लगा। मौके पर मौजूद नाव चालक तस्वर मिस्त्री ने उसे बमुस्किल गंगा की तेज धार से निकालकर नाव में चढ़ाया।

ganga

वहीं कुछ समय बाद सेठ गली में आर्केस्ट्रा संचालन करने वाले राजेश का पैर अचानक नाव से गंगा के पानी में चला गया। राजेश एक नाव से दूसरी नाव पर छलांग लगाने जा रहे थे लेकिन उनका पैर दूसरी नाव पर न पहुंचकर सीधे गंगा में चला गया। जिससे वह डूबने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]