SMS अलर्ट का 60 रुपये वसूलेगी एसबीआई

Uncategorized

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को बैंक से एसएमएस अलर्ट पाने के लिए अब सालाना 60 रुपये का भुगतान करना होगा। एसबीआई के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंक द्वारा भी इसी तरह के कदम उठाए जाने की उम्मीद है। एसबीआई की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि जून 2013 में समाप्त तिमाही से सेवा कर सहित प्रति तिमाही 15 रुपये एसएमएस शुल्क वसूला जाएगा।

एसबीआई ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह शुल्क सिर्फ विशेष अलर्ट के लिए होगा या फिर नियामक की ओर से जारी दिशानिर्देश के तहत डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर भी लागू होगा।

निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी पहले ही अपने ग्राहकों से सेवा कर छोड़कर 60 रुपये सालाना विशेष एसएमएस अलर्ट शुल्क वसूल रहे हैं। फिलहाल सेवा कर की दर 12 प्रतिशत है। साथ ही सेवा कर का 3 प्रतिशत शिक्षा उपकर है।