KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के चौधरी बी आर महाविद्यालय गढ़िया दरौरा में लैपटाप वितरण के दौरान भोजपुर से विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के प्रयास से गरीबों की झोपड़ियों तक लैपटाप पहुंच गये हैं। जबकि अभी तक लैपटाप अमीर लोगों व उनके बच्चों तक ही सीमित था।
इस दौरान श्री सिद्दीकी ने चौधरी बी आर महाविद्यालय गढ़िया दरौरा में 277 लैपटाप वितरित किये, वहीं 7 छात्र अनुपस्थित रहने से लैपटाप वापस कर दिये गये। बीआर महाविद्यालय में लैपटाप वितरण इंचार्ज मुख्य विकास अधिकारी व प्रबंधक राजीव यादव भी मौजूद रहे।
इसके बाद विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने एच एस ए डिग्री कालेज रजीपुर में लैपटापों का वितरण किया। जहां पर 225 छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरित कर दिये गये वहीं 7 छात्र अनुपस्थित रहने से उनके लैपटाप तहसील के लिए वापस कर दिये गये।
रामकृष्ण महाविद्यालय रानू खेड़ा में 392 लैपटाप वितरित किये गये व तीन लैपटाप तहसील के लिए वापस कर दिये गये। लैपटाप वितरण के दौरान विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के अलावा उनके पुत्र व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी भी मौजूद रहे।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मुलायम सिंह जी ने जो घोषणा की थी उसको माननीय अखिलेश यादव जी ने पूरा करके दिखाया। जिस लैपटाप वितरण में किसी तरीके की पक्षपात या गरीबी अमीरी की कोई बाध्यता नहीं रखी। नेता जी की मंशा थी कि इलेक्ट्रानिक दौर में गांव देहात तक तकनीकी कैसे पहुेंगी। लैपटापों की गांव – गांव में उपलब्धता होने पर अब छात्र छात्राओं को किसी इंस्टीट्यूट नहीं जाना पड़ेगा। घर बैठे दुनिया का हाल देख सकेंगे। छात्रों को किताबों के बोझ से भी नहीं जूझना पड़ेगा।
वहीं लैपटाप वितरण के दौरान स्वास्थ्य टीम गायब रही। जिस सम्बंध में एमओआईसी कमालगंज मानंिसह वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लैपटाप वितरण के लिए कोई भी लैटर नहीं आया। जिससे कोई स्वास्थ्यटीम नहीं भेजी गयी।