यूपी में एमएलसी की 5 सीटों के लिए घमासान

Uncategorized

लखनऊ: यूपी में एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ने लगा है। एमएलसी की पांच सीटों को लेकर होने वाले चुनाव में गवर्नमेंट

एवं विपक्षी दलों के बीच रस्साकसी शुरु हो गई है। इस इलेक्शन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है। जबकि नाम वापसी की तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है। 10 नवंबर को होने वाले स्नातक/शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पांच एमएलसी सीटों पर हो रहे इलेक्शन में तीन सीटें स्नातक और दो सीट शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की हैं। हालांकि यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होंगे, पर पांच सीटों के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है। जबकि बीएसपी और एसपी ने अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं की है। इन सीटों के लिए 38 लाख टीचर-ग्रेजुएट वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

अगर इन पांचों सीटों पर बीएसपी के कैंडिडेट विजयी होते हैं तो यह सत्तारूढ़ दलों एक बड़ी कामयाबी मानी जाएगी। साथ ही अभिजात्य वर्ग का रुझान यूपी गवर्नमेंट की ओर झुका माना जाएगा। अभी तक यह तबका बीजेपी और कांग्रेस के पक्ष में माना जाता है। जिन पांच एमएलसी सीटों पर इलेक्शन हो रहे हैं उनका कार्यकाल 16 अक्टूबर शनिवार को समाप्त हो गया है। इनमें गोरखपुर/फैजाबाद, कानपुर एवं मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र एवं इलाहाबाद-झांसी व कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।