यूपीए पर बरसे मोदी, समस्या सेना में नहीं दिल्ली में

Uncategorized

narendra_modiरेवाड़ी। ताजपोशी के बाद पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के रेवाड़ी में रैली कर रहे हैं। 2 दिन पहले ही मोदी को बीजेपी के तरफ से पीएम का उम्मीदवार घोषित किया गय़ा है। उसके मददेनजर ये रैली बेहद अहम मानी जा रही है। रैली की शुरूआत करते मोदी ने पहले सैनिकों को नमन किया और उनकी बहादुरी के लिए उन्हें सलाम किया।

नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार सैनिकों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन है। उन्होंने कहा कि सीमा पर आए दिन पैदा हो रही समस्याओं का कारण सेना की कमजोरी नहीं, वरन दिल्ली से है। और इसका समाधान भी दिल्ली की सरकार को बदलने से ही संभव होगा। मोदी ने कहा कि युद्ध ने अपना रंग बदल लिया है। प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में जितने लोगों और देशों को समस्याओं को सामना करना पड़ा, उससे अधिक देशों और लोगों को अब आतंकवाद और माओवाद से खतरा है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मोदी ने पाकिस्तान को भी मित्रता करने की नसीहत देते हुए कहा कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को गरीबी, अशिक्षा और अंधश्रद्धा के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। भारत माता की जय के नारा लगाते हुए उन्होंने अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि सीमा पर पाकिस्तानी जवानों के द्वारा धोखे से किए गए हमले में शहीद भारतीय सैनिकों के बारे में नेताओं की ओर से अपमानजनक बयान दिए गए। मैं सीमा पर दीवाली मनाना पसंद करूंगा। \

उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि पैसों की तंगी के चलते वह सैनिक स्कूल नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2 रुपये बचपन में एकसाथ नहीं देखे थे।