छात्र छात्रायें भविष्य बनाने में करें लैपटापों का प्रयोग: मंत्री नरेन्द्र सिंह

Uncategorized

SHAMSHABAD (FARRUKHABAD) : समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा बांटे जा रहे लैपटापों के क्रम में शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम मंझना स्थित कृष्ण कुमारी राजेन्द्र सिंह डिग्री कालेज में लैपटाप वितरण के दौरान मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि छात्र छात्रायें लैपटापों का प्रयोग अपने भविष्य को बनाने के लिए करें।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने उन बच्चों तक भी लैपटाप पहुंचा दिया, जो तकनीकी शिक्षा या कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित थे। आज गरीबों के बच्चों के हाथों में भी लैपटाप है यह समाजवादी पार्टी की सरकार में ही संभव हो पाया है।

कृष्ण कुमारी राजेन्द्र सिंह डिग्री कालेज मंझना में कुल 172 छात्र छात्राओं व चुन्नी देवी राजनरायन मेमोरियल महाविद्यालय शमसाबाद के 24 छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरित किये गये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान लैपटाप वितरण प्रभारी प्रभारी जेड ए खान, डीआईओएस भगवत पटेल के अलावा कालेज प्रबंधक अतुल गंगवार, अजय गंगवार उर्फ सन्नू, बाबी यादव, यशवीर, देवेन्द्र गंगवार, विमल सचान, आदि उपस्थित रहे।