KAIMGANJ (FARRUKHABAD): नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पल्स पोलियो को लेकर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजम खां, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तहसील रोड़, प्राथमिक विद्यालय कुकीखेल और प्राथमिक विद्यालय चिलांका के बच्चों ने शामिल होकर नगर वासियों को पोलियों उन्मूलन का संदेश दिया। पोलियों कैप लगाये हाथों में छोटे छोटे पोलियों उन्मूलन फ्लैग पकडे और सीटियां बजाते स्कूली बच्चे नगर के मुख्य मार्गा पर नारे लगाते, वन टू थ्री, पोलियो फ्री, दो बूंद जिन्दगी के पिलाना है, पोलियो को जड़ से मिटाना है। इस रैली को चिकित्साधीक्षक डा0 अखिलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चे बूंद बूंद पानी के लिए तरसते दिखाई दिए.
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से चलकर पुलगालिब होती हुई छपट्टी, चिलांका, काजम खां, पानी की टंकी के सामने से गुजरती, पटवन गली से भुस मंडी चौराहे पर पहुंची। वहां से रैली गल्ला मंडी होती मुख्य चौराहे से लोहाई, बजाजा, श्यामागेट, बजरिया और काजम खां होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर सम्पन्न हुई।
रैली में सुशील कुमार गुप्ता आर ओ, अखिलेश कुमार यूईओ, केपी सिंह एनएमएस, चन्द्र पाल सिंह एफएमसी, मोहित गंगवार बीपीएम, रामनरेश एमपीडब्ल्यू, राजीव कुमार डब्ल्यू एचओ एफवी के साथ प्रधानाचार्य नाजिमउद्दीन खां, आविदा वेगम, उल्फत सिंह शाक्य, राशिद अली, अजय कुमार, वीरेन्द्र सिंह, राजा बाबू, रामरतन, सफिया वेगम और मुहम्मद मोहसिन की मौजूदगी रही।