भोजन से भी जरूरी है शिक्षा : अजीत कठेरिया

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) :समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा वितरित किये जा रहे लैपटॉप को लेकर जनपद के युवाओ में जश्न का माहौल है. युवा लपटॉप पाकर फूले नहीं समां रहे है. शनिवार को कायमगंज क्षेत्र के डा०रामनारायन महिला डिग्री कालेज में लैपटॉप वितरण के दौरान विधायक अजीत कठेरिया ने कहा कि भोजन से भी जरूरी शिक्षा है. जिससे हम सभी को बच्चो की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

ajeet katheriya - laptop vitranसपा विधायक अजीत कठेरिया ने डा०रामनारायन महिला डिग्री कालेज में ३३२ छात्राओं को लैपटाप वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा स्थान है। वह बोले कि भोजन से भी जरूरी शिक्षा है। इस लैपटाप के माध्यम से सारी दुनियां आपकी मुट्ठी  में होगी। इस अवसर पर तहसीलदार रामजी,विद्यालय के प्रबन्धक डा०वीरेन्द्र सिंह गंगवार,सुनीता सचान,राजीव गंगवार,रामप्रकाश यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में  गीत प्रस्तुत किया। दो छात्राएं अनुपस्थित रहीं।