लैपटाप वितरण के प्रथम दिन 18 लाभार्थी रहे महरूम

Uncategorized

FARRUKHABAD : लैपटाप वितरण कार्यक्रम के प्रथम दिन तीन कालेजों में बांटे गये लैपटापों में कुल 18 लाभार्थी लैपटाप लेने से महरूम रहे। जिन लैपटापों को तहसील में रखवा दिया गया।

STUDENT1 copyजिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार बेरिया ने फतेहगढ़ क्षेत्र के पीडी महिला डिग्री कालेज, बघार स्थित मेजर एस डी सिंह मेडिकल कालेज व सिटी पब्लिक पीजी कालेज में लैपटाप वितरण किया था। जिसमें पीडी महिला डिग्री कालेज में 415 लैपटाप वितरित किये गये। जिसमें से 11 अभ्यर्थी लैपटाप कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। वहीं सिटी पब्लिक कालेज में 206 लैपटापों का वितरण होना था। जिसमें 203 लाभार्थी लैपटाप लेने पहुंचे। तीन लैपटाप लेने के लिए लाभार्थी नहीं आये। मेडिकल कालेज में 4 लाभार्थी लैपटाप लेने नहीं पहुंचे। कुल मिलाकर 18 लैपटाप लाभार्थियों के न पहुंचने पर वितरित नहीं किये जा सके।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी भगवत पटेल ने जेएनआई को बताया कि बचे हुए लैपटापों को तहसील में सुरक्षित रखवा दिया गया है। बच्चे तहसील में रिसीविंग देकर अपना लैपटाप प्राप्त कर सकते हैं।