लोडर ने तीन को कुचला, एक की मौत, ग्रामीणों ने की आगजनी व तोड़फोड़

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर में महेन्द्रा कंपनी की एक लोडर ने एक किशोर को कुचल दिया। असंतुलित लोडर  एक टीन शेड को तोड़ती हुई दीवार में घुस गयी। किशोर की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने लोडर में आग लगा दी। मौके पर शहर aagjaniकोतवाल सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों ने शव रखकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया।savit

हथियापुर स्थित सांईटेलीकाम के निकट 17 वर्षीय सवित पुत्र महेन्द्र निवासी अदिउली किसी काम से खड़ा था। उसी समय फर्रुखाबाद की तरफ से महेन्द्रा कंपनी की मैजिक लोडर तेज रफ्तार में गयी और असंतुलित होकर सवित के ऊपर चढ़ गयी। सवित को कुचलती हुई मैजिक संतोष कुमार पाल की दुकान में पड़ी टीन शेड को तोड़ती हुई दीवार में घुस गयी। जिसमें parijanराहुल पुत्र रमेशचन्द्र, अमन पुत्र नयाब खां निवासी हथियापुर भी घायल हो गये।

सवित की मौत से गुस्साये मौके पर मौजूद लोगों ने मैजिक को लाड़ी डन्डों से तोड़ दिया और उसमें आग लगा दी। घायल व्यक्तियों को लोहिया अस्पताल के लिए भिजवाया गया। वहीं घटना की सूचना थाना मऊदरवाजा पुलिस को दी गयी।

[bannergarden id=”8″]

तोड़फोड़ व आगजनी की सूचना पाकर सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव व थाना मऊदरवाजा प्रभारी श्रीकांत , फतेहगढ़ कोतवाल जीतेन्द्र सिंह परिहार, थाना अध्यक्ष शमशाबाद दिलेश कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन घटना से loderगुस्साये लोगों का गुस्सा थामे नहीं थमा, ग्रामीणों ने मैजिक को धूं धूं कर जला दिया। पुलिस ने मैजिक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने मौके पर ही शव रखकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। और मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारीयों को दी गयी. सूचना पर तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ शांत होने का नाम नहीं ले रही थी. इसके बाद एस डी एम सदर राकेश पटेल भी आ गए. पुलिस बल और बढ़ा लिया गया. लेकिन परिजन व आक्रोशित भीड़ किसी भी अधिकारी से बात करने को तैयार नहीं थे. काफी प्रयास के बाद आखिर अधिकारी भीड़ को समझाने में सफल हो सके. जिसके बाद शव उठाया गया. एस डी एम सदर राकेश पटेल ने बताया के पीड़ित को किसान बीमा योजना व पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता मुहया कराई जायेगी.

[bannergarden id=”11″]