FARRUKHABAD : गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र सौंपकर बीते दि नही गैंगरेप की घटना में लीपापोती करने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
अंजली यादव ने कहा कि पुलिस विभाग के संदिग्ध थानाध्यक्ष द्वारा जहानगंज क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को छिपाते हुए प्रकरणों को छिपाते रहे। थानाध्यक्ष पद का दुरुपयोग करने व कर्तव्य पालन न करने के अलावा जान बूझ कर लापरवाही बरतने के कारण ही आये दिन जनपद में दुष्कर्म की घटनायें हो रहीं हैं।
नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व दरिंदगी की घटना के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। वरना गुलाबी गैंग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अंजली यादव ने कहा कि जहानगंज थानाध्यक्ष द्वारा प्रकरण को दुर्घटना बताकर लीपापोती की जाती रही। उच्चाधिकारियों को वास्तविक तथ्यों से अवगत नहीं कराने, अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन न करने के मामले में थानाध्यक्ष के विरुद्व कड़ी कार्यवाही की जाये।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने अंजली यादव से कहा कि अभियुक्तों की तलाश के लिए स्केच जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जल्द ही स्केच जारी कर दोषी दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करवाया जायेगा।
इस दौरान मीरा, सरला पाण्डेय, अनीता सिंह, पुष्पा, हेमा, कल्पना, रीता, माया, शिवरानी, चन्द्रप्रभा आदि मौजूद रहीं।