लैपटाप वितरण में गड़बड़ी की पुनरावृत्ति हुई तो दोषी पर होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में लैपटाप वितरण के दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गड़बड़ी हो जाने के बाद अब प्रशासन फूंक फूंक कर पैर रख रहा है। लैपटाप वितरण के लिए बीते तीन दिनों से प्रशासन द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। कहीं कोई खामी तो नहीं रह गयी है इसके लिए डीएम स्वयं कालेजों में जाकर हकीकत को परख रहे हैं।

aneeta yadav - nagendra yadav - dm pawan kumarगुरुवार को जिलाधिकारी पवन कुमार ने पीड़ी महिला डिग्री कालेजों में लैपटाप वितरण समरोह स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी शिक्षकों की बैठक ली। ड्यूटी करने वाली शिक्षिकाओं से कहा कि हर सीट पर पर्ची चिपकाना है, सीटिंग प्लान की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। पिछली बार लैपटाप वितरण के दौरान हुई गड़बड़ी की पुनरावृत्ति हुई तो दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए ध्यान रखें कि लैपटाप पाने वाले छात्र छात्रायें अपनी सीट पर ही बैठें,  गलत सीट पर बैठने से किसी दूसरे को दूसरे नम्बर का लैपटाप न मिल जाये, इसके लिए सजग रहें।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
teacherइसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील में भी लैपटापों का निरीक्षण कर यथा स्थिति देखी। प्रत्येक कालेज में लैपटाप ले जाने के लिए अलग अलग वाहनों की व्यवस्था की गयी है।