कोटेदार को मारपीट कर बदमाशों ने लूटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : बाइक से घर जा रहे कोटेदार को बीती रात अज्ञात बदमाशों ने रोक कर पहले मारपीट की, फिर उन्हें खींचकर पास में ही बाग में ले गये और उससे रुपये छीन लिये। मौके पर पहुंची पुलिस सड़क पर पड़ी बाइक थाने ले आयी।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गंगोली के कोटेदार रजनीश मंगलवार को फर्रुखाबाद कोटे के राशन का पैसा जमा करने के लिए आये थे। किसी कारणवश पैसा जमा नहीं हो सका तो मंगलवार देर शाम वह अपनी बाइक से वापस जा रहे थे। तभी कायमगंज बाईपास पर स्थित नखासे के पास बाइक के सामने आये अज्ञात बदमाशों ने कोटेदार की बाइक को रोक लिया और उसे जबरन बाइक से उतारकर पड़ोस में खड़े आम के बाग में खींच ले गये। जहां उसके साथ जमकर मारपीट की।

कोटेदार के पास रखे 25 हजार रुपये लूट लिये। गश्ती पुलिस को देखकर बदमाश भाग गये। पुलिस बाइक को थाने ले आयी, लेकिन कोटेदार का पता नहीं चल सका। रात भर बाग में बेहोश पड़े रहे कोटेदार रजनेश को प्रातः होश आया तो मामले की सूचना परिजनों को हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कोटेदार रजनेश को लोहिया अस्पताल पहुंचाया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव ने बताया कि लूट की घटना गलत है। कोटेदार नशे में थे, उनका किसी वाहन से एक्सीडेंट हो गया था। मोबाइल, चप्पल व बाइक पुलिस के पास है। फिलहाल घटना संदिग्ध प्रतीत होती है।