FARRUKHABAD : स्वामी विवेकानन्द द्वारा 1893 में शिकागो अमेरिका की धर्मसभा में उद्वोधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम भारत जागो दौड़ में कई विद्यालयों के छात्रों नें बढ़ चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक छात्रों एवं नागरिकों ने टॉउनहॉल से स्वराज कुटीर तक भारत जागो दौड़ में शामिल रहे।
कार्यक्रम में विवेकानन्द की झांकी आगे आगे चल रही थी वच्चे हांथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। वंदे मातरम, मेरे देश की धरती सोना उगले, जहां डाल डाल पर सोने की चिडिय़ां करती हैं बसेरा आदि गीतों ने छात्रों में खूव उत्साह भरा। दौड़ का शुभारम्भ डॉ० रजनी सरीन व डॉ० सुबोध वर्मा नें हरी झंडी दिखाकर किया कार्यक्रम में संयोजक डॉ० श्रीकृष्ण गुप्ता, सहसंयोजक सुरेन्द्र पाण्डे, कार्यक्रम संयोजक मनोज मिश्रा, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, डॉ राजेश्वर सिंह, अरविंद दीक्षित, अनुभव सारस्वत, अतुल कपूर, दीपक रंजन सक्सेना, अनुराग पाण्डेय, रविन्द्र भदौरिया, सहित कई लोगों ने भाग लिया। एक दर्जन विद्यालयों के छात्रों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]