KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय में हुई ग्राम प्रधानों की बैठक में मनरेगा के कार्य तेजी से कराये जाने की बात कही। बैठक में ग्राम प्रधानों ने लोहिया आवासों को लेकर हंगामा मचाया।
बीडीओ हरीचरन राही ने प्रधानों से कहा कि वह जलप्रवाहित शौचालयों का निर्माण करायें। साथ ही महिला समूह बीमा योजना का कार्य शुरू करें। इस योजना में सत्तर फीसदी बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सिकन्दपुर तिह्हैया,पितौरा,रायपुर सहित लगभग एक दर्जन ग्रामों में मनरेगा का कोई कार्य न होने पर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यहां के ग्राम प्रधान शीघ्र कार्य शुरू करायें। अन्यथा धनराशि लौटा दी जायेगी और प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। बीडीओ ने प्रधानों से वृक्षारोपड़ कराने की भी अपील की। उधर ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि खंड विकासअधिकारी एवं विधायक ने सांठ-गांठ कर एक जाति विशेष के लोगों को २१ में से १८ लोहिया आवास वितरित कर दिये। प्रधानों का कहना था कि इसके लिए किसी भी लोहिया ग्राम में खुली बैठक नहीं हुई।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने मांग की कि जो आवास भविष्य में आबंटित किये जाएं उनके लिए खुली बैठक कराई जाए। प्रधानों ने इंडियामार्का हैंडपम्पों को प्रधान द्वारा लगवाये जाने की मांग की। प्रधानों को शस्त्र लाइसेन्स उपलब्ध कराये जाएं। इस मौके पर प्रधानसंघ अध्यक्ष अशोक यादव,प्रदीप पाल,राजेश यादव,राजकु मार गौतम, किसन सिंह सहित दो दर्जन प्रधान उपस्थित रहे।