मां की हत्या के मामले में पुत्र सहित कथित पत्नी व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते दो माह पूर्व शहर क्षेत्र के जैन अस्पताल के पीछे विकास नगर निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गयी थी। महिला के परिजनों ने पुत्र पर ही हत्या का शक जताया था और इस सम्बंध में कोतवाली फर्रुखाबाद में तहरीर भी दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। तब परिजनों ने न्यायालय का दरबाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर महिला के पुत्र सहित तीन पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

विदित है कि बीते 29 जून को विकास नगर निवासी स्व0 धर्मेन्द्र राठौर की पत्नी की मौत फांसी लगने से हो गयी थी। मौके पर पहुंचे मृतिका के पिता पूरन सिंह निवासी हबिलिया ममन थाना ऊसराहार जिला इटावा ने घटना के सम्बंध में पुत्र को ही दोषी ठहरा दिया था। लेकिन पुलिस यह मानने को तैयार नहीं हुई। परिजनों ने आरोप लगाया था कि मृतिका के पुत्र अंकित राठौर, उसकी पत्नी नेहा व उसकी सास राधा ने मिलकर उसकी पुत्री को फांसी पर लटकाया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेकिन पुलिस ने घटना को आत्महत्या करार देकर मामले को ठंडा कर दिया था। जबकि महिला ने कई बार पुलिस से अपने पुत्र के द्वारा उत्पीड़न की शिकायतें भी की थी। अंकित से जान का खतरा भी बताया था। पुलिस की कार्यवाही शून्य देख परिजन अदालत पहुंचे। न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने अंकित पुत्र धर्मेन्द्र राठौर, उसकी पत्नी नेहा निवासी विकास नगर व उसकी सास राधा निवासी नई बस्ती के खिलाफ 323, 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।