FARRUKHABAD : बीते दिनों स्कूल प्रबंधक व सिपाही की पत्नी के बीच हुए लेनदेन के विवाद में फायरिंग के बाद पुलिस ने पीड़ित सिपाही की पत्नी की तहरीर पर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। स्कूल प्रबंधक ने न्यायालय के आदेश पर सिपाही व उसकी पत्नी सहित पांच के खिलाफ जबाबी रिपोर्ट दर्ज करायी है।
बताते चलें कि 27 अगस्त की दोपहर विनया तिवारी पत्नी राजेश तिवारी व आशीष मिश्रा निवासी गणेश गली गंगा नगर के बीच लेन देन को लेकर विवाद हो गया था। महिला के हाथ में गोली भी लगी थी। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आशीष मिश्रा व उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी। विनया तिवारी ने चार दिन जिला आपूर्ति कार्यालय में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अनशन भी किया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने आठ दिन का आश्वासन देकर अनशन तुड़वा दिया था। बुधवार को दूसरे पक्ष से स्कूल प्रबंधक राजेश मिश्रा ने न्यायालय के आदेश पर सिपाही राजेश तिवारी व उसकी पत्नी विनया तिवारी, राजेश के पुत्र आनंद के अलावा रामसेवक, राजेन्द्र दीक्षित पुत्र रामप्रकाश के खिलाफ 352, 147 की धारा में जबाबी मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]